Friday, July 28, 2023

मैं जब बोर हो जाता हूं

 जब मैं बोर हो जाता हूं तो कुछ और हो जाता हूं

उन बीते लम्हों के खयालों की ओर चला जाता हूं 

तुम्हे तस्सावुर में बिठा कर तुम्ही में सराबोर हो जाता हूं 

कभी इस ठौर कभी उस ठौर इन हदों को तोड़ जाता हूं


मैं जब बोर हो जाता हूं तो कुछ और हो जाता हूं


Tbc 

No comments:

Post a Comment