Thursday, January 14, 2010

तेरे गाल पे जों काला सा तिल है

तेरे गाल पेजों काला सा तिल है
 इस तिल पे आया मेरा दिल है, 

बनाने वाले ने भी किस जगह पे इसे बनाया है, 
गोरे गालों पे रेशमी जुल्फों का घना साया है, 

न छुपा अपनी जुल्फों से इसे,मुझे दीदार करने दे, 
पहले ही मर चूकां हूँ इस पर थोडा और मरने दे, 

मरने से पहले बस एक ही इल्तजा है, 
चूम लेने दे इसे जिस पे दिल मेरा फ़िदा है

No comments:

Post a Comment